थाईलैंड एक महान देश है जिसको "Land of Smiles " और "Country of Joy" के नाम से भी जाना जाता है | यहाँ के लोग हंसमुख और मेहमानो के स्वागत के लिए जाने जाते हैं | यहाँ किसी भी अन्य देश की तुलना जो पर्यटन के लिए मशहूर है उच्च स्तर की सुरक्षा है। हालांकि, हर देश में कुछ अनैतिक लोग होते है जो पर्यटकों के साथ धोखाधड़ी के लिए हमेशा तैयार रहते है | यह नए पर्यटकों का लाभ लेने की कला में विशेषज्ञ होते हैं। उनकी चालें स्पष्ट होने के बावजूद, हम लोग के साथ धोखा हो ही जाता है | हमारे साथ अक्सर ऐसा कई बार हमारी लापरवाही की वज़ह से होता क्यूंकि चेतावनी देने के बाद भी हम समझ नहीं पातें और धोखाधड़ी (Thailand Scams )का शिकार ( Victims )हो जाते है | ऐसे ही कई तरह के धोखे हमको थाईलैंड में भी देखने को मिले जो हम आपको बता रहे हैं |
1. टूक -टूक धोखा ( TUk-TUK Scam) - यह धोखा आपको थाईलैंड में हर जगह देखने को मिलेगा | जब आप टूक -टूक में बैठते है तो ऑटो चालक अपनी बातों में आपको उलझा देता है और कहता की जिस होटल में आप ठहरे है वह सुरक्षित नहीं है या जिस होटल में आप जा रहे वह तो बंद है क्यूंकि वहां पुलिस ने रेड करी है | इसके बाद वह आपको उसकी पसंदीदा होटल में जहाँ उसको ज्यादा कमीशन मिलता है वहां लेकर जाएगा | आप चाहें तो इससे बच सकतें हैं | आपको सिर्फ उसको कहना है की आपने अभी होटल में बात करी है और सब कुछ ठीक है | इसी तरह से वह आपको अपने पसंदीदा शॉपिंग सेंटर पर ले जाएंगे अगर आपने उनको अपने शॉपिंग मूड (Shopping mood ) के बारे में बता दिया | आप ख़ासतौर से इन बातों का ख्याल रखें | अन्यथा आपकी जेब ढीली हो सकती है |
2. ग्रांड पैलेस बंद घोटाला ( Grand Palace Closed Scam )- यह घोटाला किसी भी पर्यटक स्थल (Tourist destination )के पास हो सकता है लेकिन यह सबसे ज्यादा अभी भी ग्रांड पैलेस के बाहर होता है। जैसे ही आप पहुंचते हैं, कोई आपको बताएगा कि महल कुछ कारणों से बंद है। उन्हें अनदेखा करें नहीं तोह वह आपको से कहेंगे आयी हम आपको पास में ही शानदार जेम शॉप (Gem Shop)और टेलर शॉप (Tailor Shop)है जहां आपको अच्छी खासी छूट मिल सकती है | अगर आप वहां गए तो आपको भरी नुकसान उठाना पड सकता है क्यूंकि वहां आपको जो वस्तु मिलेगी वह लोकल मार्किट में आसानी से कम भाव में मिल जायेगी |
3. रत्नों से जुड़ा धोखा (Gem Stone Scam) - यदि आप रत्नों के विशेषज्ञ नहीं हैं तो मैं आपको दृढ़ता से आग्रह करता हूं कि आप लोगों की उस बात बार विश्वास बिल्कुल मत करीये जहाँ वह कहते की आप घर पर लौटने पर इन रत्नों को बेचने पर बहुत पैसे कमा सकते हैं। इनकी इन्हीं बातों में आकर लोग हर दिन बहुत पैसे खो रहे हैं | अब यह आप पर निर्भर करता है की आप कैसे उनकी इन बातों को अनदेखा करते हैं | कई बार आपसे कहा जाता है की रत्न साथ ले जाने पर ड्यूटी लग सकती है इसलिए इसको सीधे आपके घर भेज दिया जाएगा लेकिन ऐसा करने पर आपके साथ धोखा हो सकता है क्यूंकि हो सकता है दिखाया गया रत्न में और आपको मिलने वाले रत्न में बहुत अंतर हो सकता है |
4. नकली मुद्रा ( Fake Currency Scam ) -पर्यटन क्षेत्रों जैसे 7 -11(Seven-Eleven) और फॅमिली मार्ट (Family Mart ) जैसे स्थानों पर एक आम घोटाला आपको देखने को मिलेगा | यह घोटाला बहुत ही परेशान करने वाला है | इसमें कुछ लोग आपको 1,000 बाट नोट के बजाए 500 बाट नोट पकड़ा देते । कई पर्यटक थाई मुद्रा से परिचित नहीं हैं और अक्सर थाई मुद्रा बदलवाने के समय लोग उनको गलत मुद्रा और कम मूल्य की मुद्रा दे देते है | यह घोटाले पर घोटाला है जब आप किसी बैंक नोट के साथ सामानों के लिए भुगतान करने का प्रयास करते हैं, तो दुकानदार का दावा करता है कि वह नकली है। इसलिए में आपसे आग्रह करता हूँ की आप अपना पैसा ऑथॉरिज़ मनी एक्सचेंज काउंटर से कराए |
5. बार और कैफ़े से जुड़ा धोखा ( Bar and Cafe Scam) - यह धोखा स्थानीय युवा लड़कियों ( Walking Street )के द्वारा दिया जाता है जो अकेले युवा पर्यटकों (Young tourist )को निशाना बनाती है | वह आपके पास आती है और किसी लोकल बार में चलने के लिए कहती है और पहुंच कर वह वाइन और खाने का आर्डर करती है | जब उनका पीना और खाना हो जाता है तो वह कोई भी बहाना बना कर निकल जाती है | इसके बाद आपके पास एक अच्छा ख़ासा बिल आता है जिसको न चाहते हुए भी आपको चुकाना पड़ता है | इससे बचने का एक ही उपाय है जब भी ऐसा हो तो आप उनका निमंत्रण स्वीकार न करें या फिर उनसे अपने पसंदीदा कैफ़े और बार में चलने के लिए कहें | ऐसा करने से वह आपके साथ आने से मना कर देंगी | क्यूंकि जिस बार और कैफ़े में वह आपको लेकर जाती है वह बार वोह खुद संचालित करती है |
6. रेलवे स्टेशन पर टैक्सी वालो का धोखा (Railway Station-Taxi Scam) - जब आप रेलवे स्टेशन पर पहुंचते हो तो कई बार ऐसा होता है की रेलवे ऑफिसर से दिखने वाला कोई व्यक्ति आपके पास आएगा और पूछेगा आप कहाँ जा रहें हो | जब आप उसको शहर और ट्रैन के बारे में बताएगे तो वह आपसे कहेगा की ट्रैन तो पूरी तरह भरी हुई है लेकिन आप चाहें तो में आपको को कम रेट में टैक्सी करा सकता हूँ | अगर आपने उस व्यक्ति की बात को माना तो ऐसा हो सकता की गन्तवय पर पहुँचने पर आपको कई ज्यादा पेमेंट करना पड़ सकता है और कई बार तो टैक्सी चालक आपको गंतव्य से दूर छोड़ देते है और मन मानी डिमांड करते है | इससे बचने का एक ही तरीका है की आप रेलवे पूछताज केंद्र पर जाएं और ट्रैन की सही जानकारी ले |
7. टैक्सी मीटर बंद धोखा (Taxi Metre down Scam)-टैक्सी वाले आपको एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने के लिए जो किराया मांगते है उसका आपको ख़ासतौर से ध्यान रखना पड़ेगा | जब भी आप टैक्सी करे तो इस बात का ख्याल रखें की आपकी टैक्सी का मीटर चालु हो अन्यथा आपको कई ज़्यादा किराया देना पड़ेगा |
8. सेक्स शो में लूट ( Sex Shows Scam ) -अगर आप किसी भी सेक्सुअल गतिविधि का मज़ा लेना चाहतें है तो हमेशा इस बात का ख्याल रखें की आप किसी सुरक्षित जगह और हो सके तो अपने होटल में ही हो नहीं तो आप को जान और माल का बहुत बड़ा नुकशान उठना पड़ सकता है | यहाँ कई तरह के सेक्स शो भी आयोजित किये जाते है लेकिन यहाँ पर भी आपको सचेत रेहने की बहुत आवश्यकता है क्यूंकि शो चलाने वाले कहतें की शो शुल्क फिक्सड है जैस १०० baht या 200 baht जिसमें ड्रिंक्स और खाना भी शामिल है पर वास्तिकता में इसका उलट होता है जहाँ कोई भी लड़की आपकी टेबल पर आती है ड्रिंक्स देती है और एक अच्छी खासी टिप की मांग करती है | कहानी यहाँ खत्म नहीं होती जब आप बहार आना चाहतें तो आपको एक बिल पकड़ा दिया जाता है और आपको नहीं चाहतें हुए भी उसका भुगतान करना पड़ेगा वरना संचालको के गुंडे आपको सबक देने के लिए तैयार होंगे | इस लिए किसी भी ऐसी चीज़ का मज़ा लेने से पहले अपने होटेल के स्टाफ़ से बहुत अच्छी तरह पता कर लें | वही लोग आपको इस धोखे से बचा सकतें है | मैं आपको सलाह देता हूँ की अगर आप एकेले थाईलैंड घूमने जा रहे है तो भूल कर भी किसी सेक्सुअल गतिविधि में सम्मिलित न हो अन्यथा आपको भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है |
9. सड़क किनारे धोबियों के द्वारा धोखा ( Laundry Scam ) - आप जब होटल में ठहरे तो अपने कपडे होटल लाउंडरी या फिर होटल के द्वारा सुझाये गए धोबी को ही दें | अन्यथा अगर अपने किसी और को कपडे दिए तो हो सकता है की वह आपके पास आए ओर कहे की आपके कपडे खो गए | वह उसके लिए माफ़ी चाहता है | इसके बाद वह आपसे कहेगा आप चाहे तो वह आपको पास में एक सस्ती और अच्छी कपडे की दुकान है वहां लेकर जा सकता है | ऐसा करने पर उसको वहां कमीशन मिलता है | इस लिए आप अपने कपडे होटल स्टाफ को दें | एक और बात भूल कर भी अपने कपडे होटल रूम में न धोयें अन्यथा भारी जुर्माना देना पड़ सकता है |
10.लेडी बॉय और स्थानीय लड़कियों के द्वारा धोखा (Ladyboys and Street Girl scam ) - कई बार जब आप पट्टाया और बैंकाक की गलियों में घूम रहे होते है तो वहां की स्थानीय लड़किया और लडीबॉय आप पर नज़र रख रहे होते है | उनकी नज़रे ख़ासतौर से रईस दिखने वाले जैसे जिनकी जेब भरी हुई और गले में सोने की चैन हो उन पर रहती है | वह आपके पास आकर होटल रूम मे चलने का ऑफर करते हैं अगर आप उनकी मनमोहक अदा में फंस गए तो आपकी जेब और गले में से चैन कब गायब हो जायेगी आपको पता भी नहीं चलेगा | इससे बचने का एक ही उपाय है की आप अपने ऊपर संयम रखे और ऐसी किसी भी गति विधि को सिरे से नकार दे | ध्यान रखें यह लोग समूह में ये गतिविधियां करते है | यह लोग आपके शरीर को इधर उधर छूतें है जिससे की आपका ध्यान भंग हो और यह अपना हाथ साफ कर लें |
इमरजेंसी सेवाएं नंबर थाईलैंड (Emergency Number to call in thailand )
पर्यटक पुलिस (Tourist Police ) -1155
जनरल पुलिस (General Police ) - 191
एम्बुलेंस (Ambulance service ) -1554
चिकित्सा सेवा (Medical Emergency Call) -1669
पर्यटक सेवा केंद्र (Tourist Service Centre ) -1672
GST is levied on all transactions such as sale, transfer, purchase, barter, lease, or import of goods and/or services. India adopted a dual GST model, meaning that taxation is administered by both the Union and State Governments. Transactions made within a single state will be levied with Central GST (CGST) by the Central Government and State GST (SGST) by the government of that state. For inter-state transactions and imported goods or services, an Integrated GST (IGST) is levied by the Central Government. GST is a consumption-based tax, therefore, taxes are paid to the state where the goods or services are consumed not the state in which they were produced. IGST complicates tax collection for State Governments by disabling them to collect the tax owed to them directly from the Central Government. Under the previous system, a state would have to only deal with a single government in order to collect tax revenue.
Railway has launched a new App to book the local ticket online.