जानिए कैसे Aadhar Card में नाम, पता, जन्मतिथि ,लिंग, मोबाइल नंबर या अन्य गलती को घर बैठे सुधार सकतें हैं । यदि आपने अपना घर बदला है या फिर आपका पता Aadhar Card पर गलत छप गया है तो फ़िक्र करने की कोई बात नहीं है | अब आप इसे घर बैठे ही सुधार सकते हैं |
इसके लिए सबसे पहले आपको https://uidai.gov.in वेबसाइट खोलनी होगी ।
Step1
https://ssup.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाएं. अपना आधार नंबर दर्ज करें. फिर कैप्चा डालें. जो मोबाइल नंबर दिया होगा उस पर OTP (वन टाइम पासवर्ड) का मैसेज आएगा उसे बॉक्स में डाल दें. ऐसा करने से वेबसाइट पर लॉग इन हो जाएंगें |
Step2
Login पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Data update request का पेज खुलेगा जिनमे से जिस को भी करेक्शन करना हो उस फील्ड को चुने और Submit कर दे |
आपके सामने नाम, पता, जन्मतिथि, उम्र, लिंग संबंधी जानकारी, मोबाइल नंबर, ईमेल पता आदि से संबंधित फील्ड आ जाएंगी. आपको आधार कार्ड में सुधार का अनुरोध अंग्रेजी और अपनी स्थानीय भाषा में सबमिट करना होगा. आप नई जानकारी को भरकर सबमिट कर दें |
Step 3
डेटा अपडेट के बाद प्रोसेस्ड पर क्लिक करें. अपनी नई जानकारी का समर्थन करने वाले सभी संबधित दस्तावेज अपलोड कर दें | उसके बाद Submit पर क्लिक कर दें |
इसके बाद कोई भी बपो सर्विस सेलेक्ट करें और submit बटन पर क्लिक करें |
जैसे ही सारी जानकारी अपडेट हो जाएगी तो अपडेशन का मैसेज आपके मोबाइल पर आ जाएगा जिसमें URN नंबर होगा.
आपकी Address change/update/correction request successfully submit हो गयी है। आपको URN tracking number receive होगा जिसके जरिये आप अपनी request को track कर सकते हैं।
करीब करीब आपका address 20 days मे update हो जाएगा।
जब आपके aadhaar card का नयी जानकारी के साथ update हो जाए तो आपको वो correct किया गया आधार card online download करना है।
आधार कार्ड की कॉपी डाउनलोड ( Download E-aadhaar ) करने के लिए, आपको अपना यूआईडी नंबर ( Aadhaar Number )या आपका नामांकन आईडी ( Enrollment ID)की जरूरत पड़ती है। यदि आपने अपना आधार प्राप्त कर लिया है, तो अपने आधार नम्बर को नोट कर लेना चाहिए यदि आपने आधार को खो दिया है, तो अपना नामांकन आईडी जांचने के लिए नामांकन फ़ॉर्म भरें यदि आपके पास आधार नम्बर और नामांकन आईडी दोनों नहीं है तो आपको यह नंबर पहले जानने की आवश्यकता है। इसके लिए नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें :
ताजमहल (Tajmahal) - अगर हम आगरा जाते और प्रेम के इस अदभुत प्रतीक का दौरा नहीं करते है , तो में कहूंगा हमारा आगरा जाना व्यर्ध है। यह दुनिया के अद्भुत चमत्कारों में से एक है | सफेद संगमरमर का यह मकबरा, गहन रूप से नक्काशीदार ईमारत के अंदर और चार मीनारों से घिरा है| यह वास्तुशिल्प और भावनात्मक रूप से कला का अद्भुत नमूना है। यमुना नदी के तट पर स्थित, एक कृत्रिम पूल और एक खूबसूरत उद्यान, इमारत की दीवारों में पर की गई अगर हम आगरा जाते और प्रेम के इस अदभुत प्रतीक का दौरा नहीं करते है , तो में कहूंगा हमारा आगरा जाना व्यर्ध है। यह दुनिया के अद्भुत चमत्कारों में से एक है | सफेद संगमरमर का यह मकबरा, गहन रूप से नक्काशीदार ईमारत के अंदर और चार मीनारों से घिरा है| यह वास्तुशिल्प और भावनात्मक रूप से कला का अद्भुत नमूना है। यमुना नदी के तट पर स्थित, एक कृत्रिम पूल और एक खूबसूरत उद्यान, इमारत की दीवारों में पर की गई नक्काशी और मुमताज महल के ऊपर उकेरी गई क़ुरान की आयतें , जो सात आश्चर्यों में से एक ताजमहल को मुग़ल वास्तुकला का बेजोड़ और नायाब नमूना बनती है | इस ईमारत की रुमानियत हर इंसान को अपनी ओर खींचती है | मकबरे के दोनों तरफ एक मस्जिद और एक गेस्ट हाउस हैं और इसके भव्य प्रवेश द्वार के सामने ही चारबाग़ कला में बना उद्यान है जिसमें चलने वाले फुहारें एक मनोहरम दृश्य प्रदान करते है |
दक्षिणपूर्व एशिया (Southeast Asia ) में रहना ( Accommodation) काफी सस्ता है कंबोडिया (Cambodia) और लाओस (Laos) के कुछ हिस्सों में आप ($2-$5 ) में हॉस्टल छात्रावास के कमरे पा सकते हैं। थाईलैंड (Thailand) में, आपको एक दिन के लिए ($5 -$8 ) चूकाने पड़ेंगे और अगर आप अच्छी होटल में ठहरना चाहते ($10-$15) देने पड़ेंगे। वियतनाम (Vietnam) में ($ 5-$8 ) का भुगतान करना पड़ेगा है। इंडोनेशिया (Indonesia) में इसके आपको ($ 8-$10 ) देने पड़ सकते है | संक्षिप्त में दक्षिणपूर्व एशिया के पूरे क्षेत्र में, आपको आम तौर पर एक अच्छे प्राइवेट कमरे के लिए प्रति रात लगभग $15-$20 अदा करने पडेंगे | शहरों और पर्यटन क्षेत्रों (Tourist places) और विशेष रूप से (पर्यटक द्वीपों पर) में कीमतें अधिक हो सकती है और उनसे कुछ दुरी पर कम है। आमतौर पर यहाँ हॉस्टल और गेस्टहाउस (Hostel and Guest House) का किराया सस्ता है इसलिए आवास के लिए प्रति रात $10-$20 का बजट बहुत अच्छा है चाहे आप दक्षिण पूर्व एशिया में कहीं भी जाएँ |