Update your AAdhaar Information online - कैसे घर बैठे अपना आधार अपडेट करें

जानिए कैसे Aadhar Card में नाम, पता, जन्मतिथि ,लिंग, मोबाइल नंबर या अन्य गलती को घर बैठे सुधार सकतें हैं । यदि  आपने अपना घर बदला है या फिर आपका पता Aadhar Card पर गलत छप गया है तो फ़िक्र करने की कोई बात नहीं है | अब आप इसे घर बैठे ही सुधार सकते हैं | 

इसके लिए सबसे पहले आपको https://uidai.gov.in  वेबसाइट खोलनी होगी ।

 

Step1

https://ssup.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाएं. अपना आधार नंबर दर्ज करें.  फिर कैप्चा डालें. जो मोबाइल नंबर दिया होगा उस पर OTP (वन टाइम पासवर्ड) का मैसेज आएगा उसे बॉक्स में डाल दें. ऐसा करने से वेबसाइट पर लॉग इन हो जाएंगें |

 

 

Step2

Login पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Data update request का पेज खुलेगा जिनमे से जिस को भी करेक्शन करना हो उस फील्ड को चुने और Submit कर दे |

 

आपके सामने नाम, पता, जन्मतिथि, उम्र, लिंग संबंधी जानकारी, मोबाइल नंबर, ईमेल पता आदि से संबंधित फील्ड आ जाएंगी. आपको आधार कार्ड में सुधार का अनुरोध अंग्रेजी और अपनी स्थानीय भाषा में सबमिट करना होगा. आप नई जानकारी को भरकर सबमिट कर दें |

 

 Step  3

 डेटा अपडेट के बाद प्रोसेस्ड पर क्लिक करें. अपनी नई जानकारी का समर्थन करने वाले सभी संबधित दस्तावेज अपलोड कर दें | उसके बाद Submit पर क्लिक कर दें |

इसके बाद कोई भी बपो  सर्विस सेलेक्ट करें और submit बटन पर क्लिक करें |

 जैसे ही सारी जानकारी अपडेट हो जाएगी तो अपडेशन का मैसेज आपके मोबाइल पर आ जाएगा जिसमें URN नंबर होगा.

आपकी Address change/update/correction request successfully submit हो गयी है। आपको URN tracking number receive होगा जिसके जरिये आप अपनी request को track कर सकते हैं।

करीब करीब आपका address 20 days मे update हो जाएगा।

जब आपके aadhaar card का नयी जानकारी के साथ  update हो जाए तो आपको वो correct किया गया आधार card online download करना है। 

Resent Blog

How to use infolink

If you are a new blogger or content writer you would expect some earning from your blog in order to keep you motivated. 

Railway Ticket Cancellation Rule

While Cancelling Railway tickets you need to consider the certain rules in order to get maximum refund. 

Facts about India Railways.

India Railway is world's third largest and Asia's biggest railway network. The first train started in 1853 between Thane and Mumbai in India.