Travel tips for travelling abroad ( यात्रा से पहले इन बातों का ख्याल रखें )

Common travel mistakes to avoid during foreign and domestic trips( यात्रा से पहले इन बातों का ख्याल रखें )

1. Important Paper work ) यात्रा से जुड़े महत्पूर्ण दस्तावेज 

अपनी यात्रा  के वक़्त आपको इस बात का भी पूरा ख्याल रखना चाहिए कि आपने अपने टिकट, पासपोर्ट, पहचान पत्रों और वीसा (विदेश ट्रिप ) की ढंग से जांच कर ली हो और उन्हें एक अलग बैग में रख लिया हो। आप इन सामानों को जहां भी रखें बस इस बात का ख्याल रखियेगा कि आपने इन्हें ऐसी जगह रखा हो कि ज़रूरत पर ये आपको आसानी से मिल सकें। यात्रा से जुड़े महत्पूर्ण दस्तावेज की एक कॉपी अपने घर पर भी रख कर जाएं | ताकि इनके खोने पर आपको यह फिर से मिल सकें |

Important Documents for Travel : Visa, Passport, Medical certificate, ID proof, certificate, Hotel reservation details and travel destination list. 

2. Smart Packing ( कम सामन आसान सफ़र )

यात्रा कौन सी भी हो यह सभी जानते हैं कि खुद के साथ लगेज कम से कम हो, क्योकि विमानों में निर्धारित भार से ज़्यादा सामान नही ले जा सकते. लगभग प्रत्येक एयरलाइन में 20 -30 kg लगेज की ही अनुमति होती है. इससे ज़्यादा लगेज होने की स्थिति में एयरलाइन यात्री से लगेज का अतिरिक्त शुल्क लेती है. इसके अलावा आपको अपनी पैकिंग भी स्मार्ट तरीके से करनी होती है | जैसे कौनसी वास्तु कहाँ और कैसे सूटकेस में रखनी है | इससे आप काम जगह में अधिक सामान अपने साथ ले जा सकतें हैं | घूमने जाने से पहले जो सबसे जरूरी काम होता है वो है कपड़ों की पैकिंग करने का। आप जब भी कहीं घूमने जाएं तो याद रखें कि आप को ज्‍यादा कपड़े लेकर जाने की जरूरत नहीं है। आप को पैकिंग के दौरान ओवर लोडि़ग से बचना चाहिए।

 

 

3. No cash only card ( कैश के बजाय कार्ड )

अपने पास ज्यादा कैश रखने के बजाय डेबिट या क्रेडिट कार्ड रखना बेहतर है। कैश के चोरी हो जाने या खो जाने की आशंका रहती है एक साथ बहुत सारा कैश( Cash ) निकालने की बजाय थोड़ा-थोड़ा निकालें। कैश के चोरी हो जाने या खो जाने की आशंका ज्यादा रहती है | हालांकि आपको विदेशों में एटीएम ( ATM ) से कैश निकालने पर लगने वाले सर्विस चार्ज का भी ख्याल रखना होगा | अक्सर ऐसा होता है कि बैंक कार्ड का पैसा नहीं लेता लेकिन जिस एटीएम से पैसा निकाला, वह बैक पैसा वसूल लेता है। कुछ बैंक खास तरह के ट्रैवल कार्ड (Travel Card) देते हैं, जिनसे पैसा निकालने पर विदेशी बैंक सर्विस जार्च नहीं लगाते। यात्रा से पहले अपने बैंक से ऐसे कार्ड्स का पता करें। कोई भी कार्ड लेने से पहले अच्छी तरह डिटेल्स जान लें |

 

4. Health Check-up ( डॉक्टरी सलाह )

विदेश यात्रा की तारीख़ निश्चित होते ही सबसे पहले आप अपने स्वास्थय का ध्यान रखना  ज़रूरी है . क्योंकि पश्चमि देशों ( Western countries) के अलावा कई अन्य देशों में भी जब कोई प्रवासी स्थाई रूप से काम करने  के लिए प्रवेश करना चाहता है, तो सर्वप्रथम उसे संपूर्ण डॉक्टरी जाँच से गुज़रना पड़ता है. आमतौर पर वैसे तो इन जाचों में संक्रामक बिमारियों की ही जाँच होती है. जो की बहुत ही आसान और सफल है. लेकिन फिर भी इन जाँचों से गुजरने से पहले आप अपने देश में ही अपनी फिटनेस की जाँच( Medical checkup ) करा लें तो बेहतर होगा, क्योकि एक बार आप अगर अंतराष्ट्रीय चिकित्सकीय ( Medical test ) जाँच में विफल हो गये तो दुबारा आपका प्रवेश थोड़ा पेचीदा हो जायेंगा. इसके अलावा आप अपनी रोजमर्रा की आवश्यक दवाइयाँ भी साथ रख लें. जैसे कि- सर्दी-जुखाम, सिरदर्द, बुखार, उल्टी आदि कि दवाइयाँ लेना ना भूलें. जानकारी अनुसार कई देशों में साधारण दवाइयाँ भी आप चिकित्सक की पर्ची के बिना नही खरीद सकते है। आपको अपने डॉक्टर से भी एक बार परामर्श ले लेना चाहिए ताकि उस देश के वातावरण में आपको कोई परेशानी न हो |

5. Healthy Diet ( संतुलित आहार )

घूमना-फिरना भला किसे अच्छा नहीं लगता और अगर छुट्टियां हों तो घूमने का मजा ही दोगुना हो जाता है। लेकिन यह बात भी सच है कि सफर के दौरान कई बार मुश्किलें भी झेलनी पड़ जाती हैं। हमारा  सफर अच्छी तरह और खुशनुमा माहौल में बीते यह हमारे खानपान पर भी निर्भर करता है। सफर के दौरान भोजन ऐसा होना चाहिए जिसे पचाना शरीर के लिए आसान हो ताकि हमको  जल्दी ऊर्जा मिले और थकावट या भारीपन महसूस न हो। तुरंत ऊर्जा के सबसे प्रमुख स्त्रोत हैं तरल कार्बोहाइड्रेट।

खासतौर पर आपकी डाइट संतुलित ( Healthy and balanced diet ) होनी चाहिए। थोड़ा सा फैट, थोड़ा सा प्रोटीन और थोड़ा सा कार्बोहाइड्रेट मसलन जूस, ताजे फल, स्किम्ड मिल्क वगैरह। ब्रेड जैम, रोल पास्ता आदि खाली पेट लेने से एसिटिडी तो होती  ही है, आलस्य भी रहता है। हो सके तो इनको अपनी डाइट में सम्मेलित न करें | यह सब तब और ज़रूरी हो जाता है जब बच्चे भी हमारे साथ हो |

6. Smart Phone a true friend ( स्मार्टफोन उपयोगी साथी )

स्मार्टफोन विदेश में और घर के भर आपका सबसे उपयोगी और सच्चा दोस्त  होता है  यह आपको कई तरह  परेशानियों और देखे से बचता है | कैमरा, मैप, सैल्फी लेने के लिए और बहुत सी चीजों के लिए भी फोन का काफी इस्तेमाल किया जाता है। स्मार्टफोन की बैटरी बहुत जल्दी खत्म होती है। ऐसे में आपको जरूरत है फोन चार्ज करने के लिए बैटरी बैकअप( Power bank) की। जिसे आप जहां चाहे इस्तेमाल कर सकती हैं।कोई परेशानी हो तो आप इंटरनेट पर जानकारी ले सकतें है | इससे आप अपने फॅमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स के साथ हमेशा कनेक्ट रह सकतें हैं|आप इसमें कुछ उपयोगी ऍप्स भी डाउनलोड कर सकतें है जो आपको उस देश के बारें में सटीक जानकारी देती है|

7. Travel kit ( यात्रा के लिए उपयोगी वस्तुऐं )

फ़ोन चार्जर , पावर बैंक , टोर्च, मेडिकल किट (सिरदर्द ,बदन दर्द ,बुखार और सर्दी जुखाम की दवाएं ) ,ट्रेवल मैप ,सेविंग किट,ब्यूटी किट ,चैन और ताले ,सुई डोरा ,टॉयलेट सोप |

8. Information about Visiting country ( देश से जुडी जानकरी जुटाना )

अगर आपने किसी  जगह का चुनाव किया है तो एक बार उसके बारे में थोड़ी जानकारी जुटा लें जैसे कि उस जगह  घूमने लायक  जगह ( ( places to visit ) संस्कृति ( culture ) , ख़र्च (expense ) ऐतिहासिक  जगह (historical place), मौसम (Wheather) आदि ताकि आपको वंहा तक जाने के बाद कुछ भी अधिक किसी से पूछने की जरुरत नहीं पड़े और आजकल तो किसी भी जगह के बारे जानना इतना मुश्किल नहीं है कियूँकि स्मार्टफोन (smartphone ) और इंटरनेट ( internet ) की वजह से आप किसी भी शहर के बारे में और उसकी महत्वपूर्ण जगहों के बारे में बड़ी आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते है |

9. Check for best online deals and discount offers (सबसे सस्ती डील्स और ऑफर)

जब भी आप टूर के लिए ऑनलाइन ट्रेन, प्‍लेन या होटल की बुकिंग करें तो इससे पहले सर्च कर लें। इन दिनो ढेरों ऐसी बेवसाइट् हैं जो होटल, ट्रेन और प्‍लेन की बुकिंग में आप को ढेर सारा डिस्‍काउंट देती हैं। जब आप रिसर्च करेंगे तो इसके बारे में और भी जान सकेंगे। लोग अपना एक्‍सपीरिएंस भी शेयर करते हैं जिससे आप को बहुत सहूलियत मिलेगी।

10. Avoid traffic Jam (ट्रैफिक जैम से बचें )

जब आप विदेश यात्रा पर जा रहे हो तो हमेशा घर या फिर होटल्स (Hotels) से 1 से दो घंटे पहले निकलना चाहिए। एयरपोर्ट (Airport) जाने के लिए आप को घर से कम से कम 3 घंटे पहले निकलना चाहिए। क्‍योंकि एयरपोर्ट पर आपको करेंसी चेंज करने से लेकर लगेज पैकिंग भी करवानी होती है। आपको बोर्डिंग (Boarding)भी करनी होती है इसके लिए वहां आपको पहले से मौजूद रहना पड़ेगा। यह सब प्रक्रिया बहुत ही लम्बी होती है |और निकलने से पहले आपको जिस रूट से जा रहे उसकी जानकारी पहले ही प्राप्त कर लेने चाहिए ताकि आप ट्रैफिक(Traffic jam) में नहीं फँस जाए|

Tags : Travel mistakes , places to visit ,Visa,Passport ,Travel Kit ,smartphone,battery charger,Power bank,Traffic jam ,Foreign trips,Doctor-checkups , Travel card, Best deals ,best discount on hotels and flights,Healthy and balanced diet 

Resent Blog

Budget Planning for travel to Southeast Asia Countries

दक्षिणपूर्व एशिया (Southeast Asia ) में रहना ( Accommodation) काफी सस्ता है कंबोडिया (Cambodia) और लाओस (Laos) के कुछ हिस्सों में आप ($2-$5 ) में हॉस्टल छात्रावास के कमरे पा सकते हैं। थाईलैंड (Thailand) में, आपको एक  दिन के लिए ($5 -$8 ) चूकाने पड़ेंगे और अगर आप अच्छी होटल में ठहरना चाहते ($10-$15) देने पड़ेंगे। वियतनाम (Vietnam) में ($ 5-$8 ) का भुगतान करना पड़ेगा  है। इंडोनेशिया (Indonesia) में इसके आपको ($ 8-$10 ) देने पड़ सकते है | संक्षिप्त में दक्षिणपूर्व एशिया के पूरे क्षेत्र में, आपको आम तौर पर  एक अच्छे प्राइवेट कमरे के लिए प्रति रात लगभग $15-$20 अदा करने पडेंगे | शहरों और पर्यटन क्षेत्रों (Tourist places) और विशेष रूप से (पर्यटक द्वीपों पर) में कीमतें अधिक हो सकती है और उनसे कुछ दुरी पर कम है। आमतौर पर यहाँ हॉस्टल और गेस्टहाउस (Hostel and Guest House) का किराया सस्ता है इसलिए आवास के लिए प्रति रात $10-$20 का बजट बहुत अच्छा है चाहे आप दक्षिण पूर्व एशिया में कहीं भी जाएँ | 

Off Beat activities to do in Goa for Tourist apart from Goa Beaches

गोवा सुंदरता से भरा हुआ प्रदेश है, लेकिन नदी के रास्ते बाइक से पनजीम से पोंबुर्पा आना एक शानदार अनुभव है | यह रास्ता पूरी तरह हरियाली और नदी के पानी से सराबोर है | यहाँ रास्ते के किनारे हरा घास के मैदान, चावल के पेडिया और सड़क के किनारे नदियों मछलियां पकड़ते हुए लोग आपको एक मनमोहक नजारा पेश करते है | मध्यम माध्यम गति से चलती हुई ठंडी हवा जब आपको छूती है तो मन प्रशन्ता से अभिभूत हो उठता है | आप चाहें तो गोवा के आसपास जो गांव है उनकी भी यात्रा कर सकतें है अगर आप को संस्कृति ,रीतिरिवाज़ों और लोगों के रहन सहन में रूचि है | 

Travel Tips for GOA Travelers - Things to remember during GOA trip

गोवा (GOA) अपने शानदार नजारों (Goa landscape), प्रसिद्ध समुद्र तटों (Goa Beaches), अद्भुत स्मारकों (Great Monuments),ऐतिहासिक चर्चों ( Historical Churches)और अपनी नाइटलाइफ़ (GOA Nightlife) के लिए जाना जाता है। गोवा भारत में सबसे अधिक देखी जाने वाली पर्यटन स्थलों में से एक है, खासकर सप्ताहांत (Weekend Tourism)पर, क्योंकि यह भारत के बहुत से शहरो से सुपरफास्ट ट्रेनों और हवाई मार्ग से सीधा जुड़ावा है | पणजी यहाँ की राजधानी और वस्को डी गामा यहाँ का सबसे बड़ा शहर माना जाता है। यह पूरे विश्व में बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करता है | वर्ष भर यहाँ पर्यटकों का मेला लगा रहता है | गोवा में यात्रा करने के लिए कई प्रसिद्व पर्यटक स्थल हैं, गोवा का पर्यटन बहुत ही समृद्ध है। इस अद्भुत शहर में, आपको होटल के सस्ते पैकेज के लिए कई विकल्प मिलते हैं, गोवा में होटल और रिसॉर्ट्स की एक बड़ी रेंज बजट दर पर उपलब्ध है । गोवा के लिए भारत के किसी भी शहर से आपको किफायती दर पर पैकेज (Goa Tour Packages) मिल जाएंगे |